शेरघाटी : शेरघाटी के कमात गांव में एक महिला के साथ छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर थाने में शिकायत की गयी है. दिये आवेदन में गांव के मुनारिक यादव ने अपनी पत्नी के साथ छेड़खानी व मारपीट करने का आरोप पड़ोसी हुलास यादव, कैलास यादव व निर्भय यादव पर लगाया है. शिकायत में कहा गया है
कि रविवार की शाम मुनारिक की पत्नी शांति देवी घर में अकेली थी. इसी बीच आरोपितों ने अकेले होने का फायदा उठाकर शांति देवी के साथ जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास किया. लेकिन, परिवारवालों के आने की आहट सुन कर सभी वहां से भाग गये. मामले को लेकर जब उनलोगों से पूछताछ की गयी तो गाली-गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गये. इस बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.