7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गार्ड की जेब से चाबी निकाल कर रिमांड होम से पांच बाल बंदी फरार

गया : गया शहर में सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित बाल सुधार गृह (पर्यवेक्षण गृह) से फिल्मी स्टाइल में पांच बच्चे शनिवार की सुबह फरार हो गये. इस घटना से पुलिस-प्रशासन महकमे में अफरातफरी मची है. सूत्रों के अनुसार, रोज की तरह बाल सुधार गृह में रहनेवाले कैदी दैनिक क्रिया क्रम करके अपने-अपने काम में […]

गया : गया शहर में सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित बाल सुधार गृह (पर्यवेक्षण गृह) से फिल्मी स्टाइल में पांच बच्चे शनिवार की सुबह फरार हो गये. इस घटना से पुलिस-प्रशासन महकमे में अफरातफरी मची है.
सूत्रों के अनुसार, रोज की तरह बाल सुधार गृह में रहनेवाले कैदी दैनिक क्रिया क्रम करके अपने-अपने काम में व्यस्त थे. मेन गेट का गार्ड आराम से डबल ड्यूटी (दिन-रात) करने के कारण सो रहा था.
इस बीच बाल बंदियों ने गार्ड को हिला-डुला कर देखा. गार्ड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर बाल बंदियों ने गार्ड की जेब से गेट की चाबी निकाल लिया और गेट का ताला खोल कर तीन बंदी फरार हो गये उसके बाद दो और बंदी भी फरार हो गये.
फरार होने वाले पांच में से चार चोरी के मामले में व एक पिता की हत्या के मामले में आरोपित है. सूत्रों का कहना है कि गेट की चाबी सैप के जवान के पास रहता है लेकिन शनिवार की सुबह दैनिक वेतन पर रखे गये गार्ड ने एक लड़के को कोर्ट के आदेश पर परिजन को सौंपने के लिए चाबी मांग कर लाया था लेकिन उस गार्ड ने सैप के जवान को चाबी नहीं लौटायी और चाबी अपनी पेंट की जेब में रखकर गार्ड गेट के पास ही सो गया. डेढ़ माह पहले भी करीब कुछ बाल बंदियों के फरार होने की घटना प्रकाश में आयी थी. इसके बाद भी यहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया जा सका है. सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों फरार हुए बाल बंदियों को प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह बुलाया गया और कोर्ट से जमानत करायी गयी थी.
सुबह दो बाल बंदियों को भेजना था शेखपुरा
सूत्रों का कहना है कि बाल बंदियों की संख्या के अनुसार उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती नहीं है. इस बात को दबी जुबान से अधिकारी भी स्वीकारते हैं. जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह में फिलहाल 90 बाल कैदी रह रहे हैं. इनकी सुरक्षा में दो होमगार्ड के जवान व दो सैप के जवान तैनात हैं. ऐसे यहां चार सैप के जवान की प्रतिनियुक्ति है. इसके साथ ही तीन गार्ड दैनिक वेतन पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग से रखा गया है. तीन में से दो गार्ड होली के कारण ड्यूटी पर नहीं आया था.
सीसीटीवी में कैद हुई बाल कैदियों की हरकत
बाल सुधार गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाल कैदियों के सारी हरकत कैद हो गयी है. सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाल कैदी सबसे पहले गार्ड की जेब से चाबी निकाली. उसके बाद तीन कैदी गेट खोल कर बाहर निकले. इसके बाद दो और बाल कैदी बाहर निकले. पांचों बड़े ही आराम से मेन गेट से ही बाहर निकल गये. सूत्रों का कहना है कि पीछे वाली दीवार फांद कर भी पूर्व में बाल कैदी फरार हो चुके हैं.
सुबह से गुमराह करते रहे अधिकारी
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नेहा नूपुर से संबंधित मामले में जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो पहले उन्होंने इस बात से अनभिज्ञता जाहिर की और थोड़ी देर में पता कर बताने की बात कहीं.
इसके बाद जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जबकि कई बार उन्हें कॉल किया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि शनिवार को फरार हुए बाल कैदियों के बारे में शनिवार की दोपहर तक संबंधित मामले में किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी रामपुर थाना में नहीं दर्ज करायी गयी थी.
क्या कहते हैं सुधार गृह अधीक्षक
बाल सुधार गृह के अधीक्षक अरुण कुमार पासवान ने बताया कि गार्ड दिन रात ड्यूटी कर रहा था. इसके कारण उसकी आंखें लग गयीं. इसका फायदा उठा कर पांच बाल कैदी उसकी जेब से चाबी निकाल कर मेन गेट से ही फरार हो गये. इस मामले में रामपुर थाना में आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुधार गृह में जरूरत के अनुरूप गार्ड की तैनाती नहीं है.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम अभिषेक सिंह ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है. साथ ही कहा है कि जो भी लोग इस मामले में दोषी पाये जायेंगे उन पर कार्रवाई होगी. जांच में अधिकारी जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें