Advertisement
रामधनपुर में गला रेत कर युवक की हत्या
गया : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रामधनपुर में गला रेता कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. टीओपी की दक्षिणी चहारदीवारी के मुहाने पर एक घर के मेन गेट के आगे शनिवार की अहले सुबह उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक का चेहरा बुरी तरह से क्षत-विक्षत था व गले […]
गया : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रामधनपुर में गला रेता कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. टीओपी की दक्षिणी चहारदीवारी के मुहाने पर एक घर के मेन गेट के आगे शनिवार की अहले सुबह उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
युवक का चेहरा बुरी तरह से क्षत-विक्षत था व गले पर धारदार हथियार का गहरा निशान था. मृतक के शरीर पर शर्ट नहीं थी. सिर्फ जींस पैंट व बनियान थी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस बीच, शव की शिनाख्त रोशन कुमार उर्फ बंटी के रूप में कर ली गयी. वह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा रोड में किराये के मकान में रहता था. उसकी विधवा मां सीमा तरवे लेडी टेलर की शॉप चलाती है. मृतक की मां ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर शव की पहचान की. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया.
आर्म्स एक्ट में दो बार जा चुका था जेल : कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. मृतक की विधवा मां की ओर से तहरीर आने पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि मृतक पूर्व में दो बार आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भी चुका था.
कहीं और तो नहीं की गयी रोशन की हत्या! : सूत्रों के अनुसार, शनिवार की सुबह मृतक का शव जिस सड़क पर पड़ा हुआ था, वहां से करीब चार बजे प्रतिदिन नियत समय पर गुजरनेवालों ने ऐसा कुछ भी नहीं देखा था. उन्हें भी जब इस बात की जानकारी मिली, तो दंग रह गये.
यही नहीं, उसी मुहल्ले की एक महिला सुबह के समय प्रतिदिन पूजा के लिए फूल तोड़ने के लिए टीओपी के पास जाती है, लेकिन उसने भी ऐसा कुछ भी नहीं देखा. ऐसे में सवाल उठता है कि जब चार बजे के आसपास उस सड़क पर ऐसा कुछ भी नहीं था, तो फिर युवक की हत्या कब और कैसे की गयी? हालांकि, मुहल्ले के कुछ लोगों का कहना था कि हत्या कहीं और की गयी है व शव लाकर फेंका गया है.
क्या शव फेंकने वालों को किसी ने नहीं देखा या फिर जब उसी गली में हत्या की गयी, तो हत्यारों पर किसी की नजर नहीं पड़ी? यह सवाल लाजिमी इसलिए भी है कि वह गली सुबह के पौ फटने के समय से लेकर देर रात तक चलती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement