चारू मजूमदार को दी श्रद्धांजलि
Advertisement
नक्सलबाड़ी आंदोलन की प्रासंगिकता पर चर्चा
चारू मजूमदार को दी श्रद्धांजलि गया : भाकपा माले (लिबरेशन) की जिला इकाई ने शुक्रवार को नक्सलबाड़ी आंदोलन के प्रणेता चारू मजूमदार के 45 वें शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पार्टी के रमा भवन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बोधगया, चंदौती के अलावा ट्रेड यूनियन से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्हें याद किया. […]
गया : भाकपा माले (लिबरेशन) की जिला इकाई ने शुक्रवार को नक्सलबाड़ी आंदोलन के प्रणेता चारू मजूमदार के 45 वें शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पार्टी के रमा भवन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बोधगया, चंदौती के अलावा ट्रेड यूनियन से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्हें याद किया. इस दौरान नक्सलबाड़ी आंदोलन के इतिहास व मौजूदा दौर में उसकी प्रांसगिकता पर भी चर्चा की गयी. इसके पहले सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर मार्ल्यापण किया. इसके बाद कार्यालय परिसर में राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड श्यामलाल प्रसाद ने झंडोतोलन किया. कार्यक्रम में मौजूद जिला सचिव सह बिहार राज्य स्थायी समिति के सदस्य डॉ निरंजन कुमार ने कहा कि अगले साल 10 मार्च को पार्टी का महाधिवेशन होना है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
टिकारी प्रतिनिधि के अनुसार, भाकपा की टिकारी व कोंच इकाई के कार्यकर्ताओं ने कामरेड चारु मजूमदार का 45वां शहादत दिवस शुक्रवार को मनाया. टिकारी के बेलमा महादलित टोला, जमुआरा महादलित टोला, मऊ महादलित टोला व कोच प्रखंड के लोदीपुर समेत कई जगहों पर उनका शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर कामरेड विनोद पासवान, जनक रविदास, रोहन यादव, शिव नारायण मांझी, रूपचंद मांझी, उदय मांझी, सुरेंद्र यादव, सुभाष शर्मा, शिव प्रसाद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement