गया. बोधगया के विज्ञान नगर स्थित जय हिंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आयोजित समारोह में छात्राओं ने देश की रक्षा में लगे जवानों के लिए रंग-बिरंगी राखियां बनायीं. प्राचार्य डॉ एसके वर्मा, आर्ट एंड क्राॅफ्ट टीचर गौतम कुमार, विज्ञान शिक्षिका मुक्ता सिन्हा व नर्सरी शिक्षिका सुनीता सिंह के मार्गदर्शन में सातवीं से 10वीं तक की छात्राओं ने राखियां बनायीं.
राखी बनाने के लिए बालिकाओं में होड़ मची रही. लवली, रीतू, सहला नाज, राधिका, प्रीति, आशिया, खुशी, लक्ष्मी, सुमन, पुष्पा, सिमरन, काजल, निशा, अंकिता, चांदनी, प्राची, नेहा, सिम्पी, रेणु, मोना, श्वेता, शिल्पी, खुशबू, प्रतिज्ञा, अंजना व अंशिका की राखियां ऐसी चमक रही थीं, मानों वे वीर जवानों को सरहद पर हमेशा मुस्कराने की प्रेरणा दे रही हों.