इसमें सात पंखे, छह चेयर, एक घड़ी प्राचार्य बबन पाल को देते हुए प्रबंधक सुमंत कुमार ने बताया कि इससे छात्र छात्राओं को पठन पाठन में तेज गरमी से राहत मिलेगी.
बैंक के संयुक्त प्रबंधक प्रकाश कुजूर ने ग्राहकों के बीच मिठाइयां का वितरण करते हुए शाखा में चालू हो रहे नयी स्कीम की जानकारी दिये तथा ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का वादा किये. इस अवसर पर शाखा बैंककर्मी में उपेंद्र कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, अनिल सिंह, उपेंद्र कुमार सिन्हा, शैलेंद्र कुमार, खुशबू कुमारी शालिनी सिन्हा, प्रियंका, नंदू के अलावा शिक्षक ललन कुमार, ममता कुमारी, सुबोध कुमार, सतीश यादव व नुरू सवां मौजूद थी.