14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखबिरी का आरोप लगा ग्रामीण की हत्या

एघारा बाजार में नक्सलियों ने िदया घटना को अंजाम इमामगंज : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित एघारा गांव के रहनेवाले राजेश साव नामक एक ग्रामीण की रविवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप […]

एघारा बाजार में नक्सलियों ने िदया घटना को अंजाम
इमामगंज : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित एघारा गांव के रहनेवाले राजेश साव नामक एक ग्रामीण की रविवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए राजेश की हत्या की है. इस बात की पुष्टि इमामगंज डीएसपी नंदकिशोर रजक ने की है.
जानकारी के मुताबिक, राजेश साव किसी काम से एघारा बाजार में गया हुआ था. इस बीच अत्याधुनिक हथियारों से लैस मोटरसाइकिल सवार तीन नक्सलियों की नजर राजेश साव पर पड़ी. राजेश साव नक्सलियों को देख कर मौके से भागने लगा. इस पर नक्सलियों ने राजेश को टारगेट कर गोली चला दी.
इससे राजेश मौके पर ही गिर पड़ा. इसके बाद बाइक से उतर कर राजेश के शरीर में दो गोलियां फिर से दाग दीं. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गौरतलब है कि एघारा बाजार झारखंड राज्य के पलामू व चतरा जिले व बिहार के गया जिला का सीमावर्ती क्षेत्र है.
एघारा बाजार के बारे में लोगों का कहना है कि एघारा बाजार ऐसी जगह पर बसा है, जहां मुख्य सड़क के पूरब की ओर चतरा जिला, पश्चिम क्षेत्र के दक्षिणी भाग पलामू जिला व उत्तरी भाग बिहार के गया जिले में पड़ता है. इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि राजेश की हत्यावाला स्थान किस जिले में पड़ेगा. हालांकि, घटना के बाद सलैया थानाध्यक्ष राजू कुमार, सलैया सीआपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट सुजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
क्या कहते हैं इमामगंज डीएसपी. इस संबंध में इमामगंज डीएसपी नंदकिशोर रजक के मुताबिक, पहले से ही राजेश नक्सलियों के निशाने पर था. हथियारों से लैस नक्सलियों ने मौका मिलते ही उसकी गोली मार कर हत्या कर दी है. पता चला है कि राजेश एघारा बाजार में किसी काम से गया हुआ था. इस बीच, नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें