Advertisement
बच्चों को दी जीवन में फलों के महत्व की जानकारी
शांति निकेतन में मना फ्रूट सैलेड डे गया : शांति निकेतन एकेडमी की चारों शाखाओं में गुरुवार को फ्रूट सैलेड डे मनाया गया. मौके पर सभी कक्षाओं में फलों के कट-आउट्स व चार्ट लगाये गये. नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों काे शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के फलों से संबंधित हर प्रकार की जानकारी दी. बच्चों को […]
शांति निकेतन में मना फ्रूट सैलेड डे
गया : शांति निकेतन एकेडमी की चारों शाखाओं में गुरुवार को फ्रूट सैलेड डे मनाया गया. मौके पर सभी कक्षाओं में फलों के कट-आउट्स व चार्ट लगाये गये. नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों काे शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के फलों से संबंधित हर प्रकार की जानकारी दी. बच्चों को बताया कि फलों का हमारे जीवन में कितना महत्व है. फल हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक है. प्रतिदिन हमें एक फल अवश्य खाना चाहिए. शिक्षिकाओं ने बच्चों को फलों के रंगों के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर बच्चों ने अपने आप को फलों के रूप में पेश किया.
तरबूज के रूप में जयश्री व हामना, केला के रूप में आयमन अली व वाशू, सेव के रूप में मयंक राज व शिवम, अंगूर के रूप में आयाम असगर व अरीब और आम के रूप में अर्नव व प्रतीक ने अपने आप को पेश किया. शिक्षिकाओं ने फलों को काट कर बच्चों को दिखाया व सारे फलों को मिला कर फ्रूट सैलेड बनाया. इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल में प्रतिदिन नये-नये एक्टिविटी कराये जाते हैं. यह कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी की देख-रेख में हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement