29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में घटने लगा इन नदियों का जलस्तर, लेकिन कम नहीं हुई समस्या, जानें ताजा हालात

बिहार के मुंगेर, मोकामा, पटना, बक्सर, भागलपुर, कटिहार में नदियों का जलस्तर कम होने लगा है. वहीं कुछ नदियों का जलस्तर लगातार घट और बढ़ रहा है. इस वजह से का क्षेत्रों में कटाव की स्थिति पैदा हो गई है.

कटिहार जिले के सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी कमी दर्ज की गयी है. महानंदा नदी के जलस्तर में भी कमी दर्ज की गयी है. इस नदी का जलस्तर झौआ, बहरखाल, आजमनगर, कुर्सेल, धबोल, दुर्गापुर व गोविंदपुर में जलस्तर घट रही है. इस नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर से कई क्षेत्रों में कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दूसरी तरफ गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में भी कमी जारी रही है.

कटिहार में घटने लगा महानंदा नदी का जलस्तर

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में शुक्रवार की सुबह जलस्तर 30.39 मीटर था, जो शाम में घटकर 30.32 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 30.07 मीटर था, जो घटकर 30.01 मीटर हो गया. कुर्सेल में शुक्रवार की सुबह 30.49 मीटर था, जो शाम घटकर 30.41 मीटर हो गया. इसी नदी का जलस्तर दुर्गापुर में घट रहा है. शुक्रवार को यहां का जलस्तर 27.22 मीटर था, जो 12 घंटे बाद 27.15 मीटर हो गया है.

गोविंदपुर में महानंदा नदी का जलस्तर 27.20 मीटर था, जो शुक्रवार शाम जलस्तर घटकर 27.12 मीटर हो गया है. यह नदी आजमनगर व धबोल में भी घट रही है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 29.25 मीटर था. शुक्रवार की शाम यहां का जलस्तर घटकर 29.17 हो गया. धबौल में इस नदी का जलस्तर 28.65 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद शाम में घटकर 28.58 मीटर हो गया है.

कटिहार में गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी के जलस्तर में कमी

गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी कमी दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से शुक्रवार की शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी के रामायणपुर में सुबह 27.52 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में घटकर 27.48 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 30.05 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद शुक्रवार की शाम घटकर 30.02 मीटर हो गया.

शुक्रवार की शाम इतना था जलस्तर

कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर शुक्रवार की सुबह 30.26 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर घटकर 30.24 मीटर हो गया है. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर में 30.88 मीटर दर्ज किया गया. शुक्रवार की शाम यहां का जलस्तर घटकर 30.86 मीटर हो गया है. कारी कोसी नदी का जलस्तर शुक्रवार की सुबह 28.24 मीटर दर्ज किया गया है. शाम में यहां का जलस्तर घटकर 28.22 मीटर हो गया है.

गंगा व कोसी के जलस्तर में आंशिक कमी

भागलपुर जिले में गुरुवार को गंगा नदी के जलस्तर में छह सेंटीमीटर की आंशिक कमी आयी है. शहर के सभी गंगा घाटों पर पानी का तेज प्रवाह के कारण दबाव बना हुआ है. जल संसाधन विभाग पटना द्वारा जारी सूचना के अनुसार 18 अगस्त को दोपहर दो बजे भागलपुर में गंगानदी का जलस्तर घटकर 32.88 मीटर पर पहुंच गया. जलस्तर अपने खतरे के निशान 33.68 मीटर से फिलहाल 80 सेंटीमीटर दूर हो गया है.

इन जिलों में भी कम हो रहा पानी

भागलपुर के अलावा मुंगेर, मोकामा, पटना, बक्सर, वाराणसी व प्रयागराज तक पानी कम हो रहा है. इधर, जिले के नवगछिया अनुमंडल होकर बहने वाली कोसी नदी के जलस्तर में आंशिक कमी हुई है. नवगछिया सीमा पर स्थित कुरसेला घाट पर कोसी नदी का जलस्तर तीन सेंटीमीटर कम होकर 30.25 मीटर तक पहुंच गया है. इस समय कोसी नदी खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर ऊपर है.

हाथीदह में कम हुआ गंगा का जलस्तर

पटना जिले के हाथीदह में गंगा के जलस्तर में कमी आई है. लेकिन जलस्तर वार्निंग लेबल से ऊपर है. शुक्रवार की शाम 41.33 मीटर जलस्तर रिकार्ड किया गया. यह एक सप्ताह पहले डेंजर लेबल 41.76 पार कर गया था. गंगा के उफान में कमी आने से दियारा के लोगों ने राहत की सांस ली है. केंद्रीय जल आयोग के कर्मियों का कहना है कि गंगा का जलस्तर घट और बढ़ रहा है. शुक्रवार की सुबह जलस्तर 41.23 था. लेकिन शाम में वृद्धि रिकॉर्ड की गई. जिसको लेकर प्रशासन की नजर बनी है.

Also Read: बिहार में कोसी नदी का कहर, लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी, जान जोखिम में डाल पलायन को मजबूर हुए लोग
Also Read: बिहार में शिक्षा विभाग और राजभवन आमने-सामने, राज्यपाल ने केके पाठक के आदेश पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें