24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव को जमानत मिलते ही दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी तेज, मिलने पहुंची डिंपल यादव, अखिलेश भी करेंगे मुलाकात

जमीन के बदले नौकरी' मामले में लालू प्रसाद के परिवार को जमानत मिलते ही दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव लालू प्रसाद यादव से मिलने राजद नेता मीसा भारती के आवास पर पहुंचीं.

पटना. जमीन के बदले नौकरी’ मामले में लालू प्रसाद के परिवार को जमानत मिलते ही दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव लालू प्रसाद यादव से मिलने राजद नेता मीसा भारती के आवास पर पहुंचीं. उन्होंने लालू यादव से लंबी बातचीत की. राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हुई इस मुलाकात को लेकर अब राजनीतिक हलकों में तरह तरह की चर्चा हो रही है. डिंपल यादव से लालू यादव की मुलाकात के दौरान राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रही.

2024 चुनाव में अहम रहनेवाली है लालू की भूमिका 

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी जल्द ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगे. अखिलेश यादव की मुलाकात से पहले डिंपल यादव की लालू यादव से मुलाकात के कई मायने हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पिछले दिनों यूपी दौरे के दौरान कहा था कि यूपी में उनकी पार्टी का सपा के साथ गठबंधन होगा. राजद यूपी में विपक्ष को एक करने के प्रयास में लगा हुआ है. 2024 के चुनाव में लालू प्रसाद की एक बड़ी भूमिका होगी. डिंपल यादव करीब 20 मिनट तक मीसा भारती के आवास में रहीं और लालू-राबड़ी से मुलाकात कर वापस लौट गईं. 

यूपी में विपक्ष को एक मंच पर लाना बेहद मुश्किल 

राजनीति जानकारों को कहना है कि यूपी में विपक्षी एकता को लेकर सबसे बड़ी दुविधा सपा, बसपा और कांग्रेस को एक मंच पर लाना है. वर्तमान परिस्थिति में यह काम बेहद मुश्किल है. डिंपल की लालू से हुई इस मुलाकात में इन तमाम मसलों पर बात होने की बात कही जा रही है. अखिलेश यादव के साथ लालू यादव की होनेवाली मुलाकात बेहद खास होनेवाली है. लालू प्रसाद अगर यूपी में विपक्षी एकता को कायम करने में सफल हो जाते हैं, तो भाजपा के लिए एक चुनौती जरूर वहां पैदा हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें