Darbhanga News: बिरौल. व्यवहार न्यायालय बिरौल में शनिवार को बार एसोसिएशन के लॉयर्स हाल का उद्घाटन एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश का पदस्थापना का शुभारंभ किया गया. लॉयर्स हॉल का उद्घाटन न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण एवं बिहार सरकार विधिक सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी, दरभंगा परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश प्रमोद कुमार पंकज ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश के संचालन की शुरुआत फीता काटकर किया गया. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बिरौल के रूप में न्यायाधीश शिव कुमार ने पदभार ग्रहण किया. समारोह में न्यायमूर्ति को प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश तिवारी ने पाग, चादर, माला एवं मिथिला पेंटिंग से सम्मानित किया. श्री कृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया. अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष बच्चे लाल झा व सचिव राज कपूर पांडेय ने मिथिला की रीति के अनुसार न्यायमूर्ति एवं न्यायाधीशों का स्वागत किया. इस दौरान न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण ने मैथिली में संबोधन शुरू करते हुए कहा कि हम अहां लोकनिके प्रणाम करै छी. यह ऐतिहासिक क्षण है. सौभाग्य की बात है कि इसी धरती पर मेरे पिताजी भी न्यायाधीश के पद पर कार्य कर चुके हैं. बिरौलवासियों को अब जिला का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. घर में अब न्यायिक कार्य को आसानी कम खर्चे में संपादित होगा. बिरौल व्यवहार न्यायालय में 12546 मामले लंबित हैं, जो अब आसान रूप से संपादित होंगे. वहीं अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बिरौल की जनता को न्यायायिक कार्य यहीं सुलभ हो गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तिवारी ने कहा कि ऐतिहासिक पल है, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बिरौल का आज स्थापना हुआ है. धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार पंकज प्रधान ने किया. संचालन मुंसिफ द्वितीय मोहनी कुमारी में किया. मौके पर न्यायिक अधिकारी नरेश महतो, आरती कुमारी, सुनील कुमार, प्रियांशु राज, पप्पू कुमार पंडित, मुंसिफ राजू कुमार साह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम राकेश कुमार ग्रामीण एसपी आलोक, एसडीएम उमेश भारती सहित सभी दरभंगा बेनीपुर बिरौल अधिवक्ता एवं न्यायालय के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है