Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से ऑनलाइन माय भारत एवं नॉलेज इंस्टिट्यूट विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला डॉ सुधीर कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. प्रशिक्षण क्षेत्रीय निदेशालय, पटना से एनएसएस के अंकित कुमार पाठक ने दिया. स्वागत श्रीराम संस्कृत कॉलेज, विजयपुर, गोपालगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शालिनी त्रिपाठी ने किया. बताया गया कि माय भारत पोर्टल के माध्यम से युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ की जा रही है. इनमें आर्ट एंड क्राफ्ट, बिहार की लोकनृत्य शृंखला, साइबर सिक्योरिटी, वर्कशॉप एवं बिल्डर जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. अंकित कुमार पाठक ने माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया बतायी. कार्यक्रम में डॉ चंद्रेश उपाध्याय, डॉ पवन, डॉ रंजना भारती, डॉ संजीत, डॉ उमेश, डॉ भूपेंद्र, डॉ निरंजन कुमार निर्मल, डॉ वीर चंद्र, डॉ सुजीत, डॉ राम प्रकाश सिंह, डॉ नीरज, डॉ उमेश, डॉ मुकेश प्रसाद निराला, डॉ प्रीति माहेश्वरी मोहंती, डॉ वंदना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

