10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: पति की लंबी आयु के लिए महिलाए आज रखेंगी तीज व्रत, घर-घर में मनाया जायेगा चौठचंद पर्व

Darbhanga News:हरितालिका तीज व्रत महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्य का प्रतीक है, जो वैवाहिक सुख-समृद्धि और पति की लंबी उम्र की कामना के साथ रखा जाता है.

Darbhanga News: दरभंगा. हरितालिका तीज व्रत महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्य का प्रतीक है, जो वैवाहिक सुख-समृद्धि और पति की लंबी उम्र की कामना के साथ रखा जाता है. 26 अगस्त को सुहागिनें यह व्रत करेगी. इससे पहले सोमवार को नहाय-खाय की. मंगलवार को महिलाएं पारंपरिक शृंगार करेगी. सुहाग की निशानी सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी, मेंहदी, मंगलसूत्र आदि मानी जाती है. व्रत के दौरान भगवान शिव और पार्वती की पूजा की जायेगी. महिलाएं अखंड सुहाग के लिए प्रार्थना करेगी.

मंगलवार को ही चौरचन (चौठचंद्र) पर्व भी मनाया जायेगा. तीज एवं चौरचन को लेकर बाजार में देर शाम तक रौनक रही. लहेरिया सराय- दरभंगा गुदरी बाजार, चट्टी चौक, दरभंगा टावर, कटकी बाजार, लोहिया चौक, बाकरगंज, कॉमर्शियल चौक, मौलागंज, कादिराबाद, आजमनगर, शिवधारा आदि बाजार समेत प्रमख चौक- चौराहे पर चौरचन एवं तीज से संबंधित सामानों की खूब बिक्री हुई. मौके पर इन जगहों पर अस्थायी दुकानें भी खूब लगायी गयी थी.

साड़ी दुकानों पर रही भीड़

धार्मिक मान्यता के अनुसार तीज व्रत में महिलाएं नए परिधान में पूजा अर्चना व उपवास कर पति के लंबे उम्र की कामना करती है. आर्थिक क्षमता के अनुसार परंपरा का निर्वहन करती है. खुद के लिये समेत दान में देने के लिये महिलाओं ने साड़ियां खरीदी. इससे साड़ी दुकानों पर रोनक रही. विक्रेता संतोष पूर्व ने बताया कि तीज को देखते हुए सूरत से खास फैंसी साड़ियां मंगाई गई है. बताया कि हल्के, आकर्षक डिजाइन और चमकदार वर्क वाली साड़ी खूब पसंद की गयी. दुकानदार सुभाष खेमका ने बताया कि डोला, अरगंजा, शिल्क की साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद रह. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार साड़ियों के दाम में करीब 15 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है.

चूड़ी मार्केट में भीड़ अधिक

चूड़ी बाजार में सबसे अधिक भीड़ रही. सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाएं विशेषकर लाह की चूड़ी खरीदती दिखी. मार्केट में लाल चूडियों की काफी डिमांड रही.

चौरचन पर्व को लेकर खूब बिका डलिया

चौरचन पर्व को लेकर बाजार में पूजा के लिए डलिया की खूब खरीदारी की गयी. इसकी कीमत 45 से 80 रुपये के बीच रही. सूप की कीमत 110 से 120 रुपये के बीच रही.

फल बाजार में रौनक

फल बाजारों में खूब रौनक रहा. तीज के साथ चौरचन को लेकर लोगों ने फलों की खूब खरीदारी की. इस बार फलों की कीमत में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गयी. बावजूद महंगाई का असर आस्था पर नहीं दिखा. थोक फल व्यवसायी सुरेश खटीक ने बताया कि इस बार कश्मीर से अमेरिकन डिलीशियस सेव बाजार में उतरा है. संतरा कीनू से आ गया है. केला बंगाल, आंध्र प्रदेश, पूर्णिया, कटिहार और हाजीपुर से आया है. अनार पुणे के सांगोला और नासिक से आया है. अनायास किशनगंज से आया है. जबकि नारियल आंध्र प्रदेश, असम, बंगाल, मिजोरम और केरल से आया है..बताया कि सेव, केला, संतरा, टाभ नींबू की अधिक खरीदारी हो रही है.

सामग्री — वर्तमान कीमत — पिछले साल की कीमत

नारियल (प्रति पीस)– 160 से 180 — 140 से 160टाभ नींबू (प्रति पीस)– 60 से 80 — 40 से 80सेब (प्रति किलो) — 160 से 180 — 120 से 160नारंगी (प्रति किलो)— 150 से 200 — 120 से 180अनार (प्रति किलो) — 170 से 180 — 150 से 160अनायास — (प्रति पीस)- 30 से 50 — 25 से 45केला (दर्जन में)- 75 से 80 — 50 से 55

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel