Darbhanga News: कमतौल: गत 30 मार्च को घर से खेलने के लिए जाने की बात कह निकले शशिरंजन कुमार के 13 वर्षीय पुत्र अंश की लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उसी दिन पुलिस को सूचना दिये जाने के बावजूद त्वरित कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगा उग्र लोगों ने जमकर बबाल किया. घटनास्थल पर मृतक अंश की मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. साथ आयी महिलाएं संभालने में जुटी थी. वह बार-बार कह रही थि किसी का क्या बिगाड़ा था जो उपरवाले ने इतनी बड़ी सजा दी. इकलौते पुत्र को छीन लिया. इसके पापा जब घर लौटेंगे, तो उन्हें क्या मुंह दिखऊंगी. वृद्ध दादा बृज किशोर शर्मा बुत बने हुए थे.बता दें कि अंश के पिता जीविकोपार्जन के लिए दिल्ली में रहते हैं. पुत्र की मौत की खबर सुनकर वह घर के लिए रवाना हो चुके हैं. इकलौते पुत्र की हत्या से क्षेत्र में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है