Darbhanga News: दरभंगा. आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पुखराज मीणा ने बताया है कि शुक्रवार को सउनि अमित कुमार, आरक्षी सुभाष चंद्र बोस, महिला आरक्षी रूबी कुमारी आपराधिक गतिविधि निगरानी, ट्रेन पासिंग व यात्री सुरक्षा को लेकर दरभंगा प्लेटफार्म संख्या चार पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान गाड़ी संख्या 75229 दरभंगा – रक्सौल डीएमयू पैसेंजर को प्लेस किया गया. प्लेस करने के उपरांत यात्री ट्रेन में चढ़ने लगे. इसी दौरान देखा गया कि एक महिला एक महिला यात्री के लेडीज पर्स से मनी पर्स निकाल कर भागने लगी. आरपीएफ की टीम तुरंत उसे दबोचने को लेकर दौड़ पड़ी. उसे घेर कर प्लेटफार्म संख्या 05 पर गिरफ्त में ले लिया गया. इसी दौरान पीड़ित महिला भी पहुंची. चेक करने पर महिला के पिठू बैग से एक फिरोजी रंग का मनी पर्स निकाला गया, जो पीड़ित महिला का था. उसमें 9530 रुपये थे. कड़ाई से पूछने पर उक्त 30 वर्षीय महिला ने अपना नाम आरती देवी बताया. वह पूर्णिया जिले के फुलवरिया वार्ड 10 के राहुल माली की पत्नी अपने को बतायी. पीड़ित महिला नूरजहां ने राजकीय रेल थाना में इसे लेकर शिकायत पत्र दी. इसके आलो में मामला दर्ज कर जांच का भार सहायक अवर निरीक्षक किशोर कुमार राय दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

