Darbhanga News: बहेड़ी. समधपुरा निवासी देवेंद्र प्रसाद सिंह की 65 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी ने गुरुवार की रात छत के पंखा में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी उनके पति व स्थानीय लोगों को सुबह में मिली. लोगों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतका को कोई संतान नहीं है. लोगों ने बताया कि डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली होगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

