18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से मांगी विषयों के संबंधन के बाबत जानकारी

Darbhanga News:लनामिवि ने अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों से उन विषयों के बारे में जानकारी मांगी है.

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों से उन विषयों के बारे में जानकारी मांगी है, जिसका संबंधन उसे विवि के विभिन्न निकाय सहित राज्य सरकार से प्राप्त है, लेकिन उसमें नामांकन नहीं हो पा रहा है. डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने प्रधानाचार्य के नाम जारी पत्र में कहा है कि कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स में जिन विषयों की पढ़ाई हो रही है और राज्य सरकार द्वारा संबंधन प्राप्त है, विषयवार संबंधन से संबंधित पत्र डीएसडब्ल्यू कार्यालय के इ-मेल [email protected] पर तीन दिनों के भीतर उपलब्ध करा दें, ताकि स्नातक स्तरीय नामांकन प्रक्रिया ससमय शुरू की जा सके.

पत्रकारिता विषय में नामांकन की संभावना बनी

जानकारी के अनुसार स्नातक स्तर पर एमआरएसएम कॉलेज आनंदपुर एवं एमएमटीएम कॉलेज को पत्रकारिता कोर्स का सरकार से संबंधन प्राप्त है. इस विषय में वर्षों से सहायक प्राध्यापक भी नियुक्त हैं. उन्हें मासिक मानदेय के साथ राज्य सरकार से अनुदान भी मिल रहा है. बावजूद इस विषय में नामांकन नहीं हो रहा है. इसका कारण विश्वविद्यालय द्वारा इस विषय में नामांकन को लेकर रिक्ति जारी नहीं किया जाना बताया गया है. समझा जाता है कि कई कॉलेजों में इस तरह के कई अन्य विषयों की पढ़ाई की सरकार से अनुमति प्राप्त है, लेकिन विश्वविद्यालय को जानकारी नहीं है. बताया जाता है कि डीएसडब्ल्यू की इस पहल से उन विषयों में अब नामांकन का रास्ता साफ हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel