Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. पुलिस ने बाजार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात विभिन्न दुकानों में चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार चोर की पहचान रामपुर रौता डीह निवासी मिस्टर पासवान के पुत्र शिवम पासवान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात बाजार के कई दुकानों में चोरी की घटना हुई थी. मामले में आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर मिठाई की दुकान पर एक संदिग्ध व्यक्ति को कुछ करते हुए देखा गया. संदिग्ध व्यक्ति की पहचान शिवम पासवान के रूप में होने पर उसके घर पर छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उसने दो विधि विरूद्ध बालक के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की. वहीं दाेनों बालक से पूछताछ करने पर घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की. उन्होनें बताया कि चोरी किए गए 1180 रुपये पहले लिट्टी तथा फिर शाम में सुपौल बाजार में जाकर बिरयानी खाने की बात बतायी गयी. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुअनि मनोज कुमार शर्मा, सअनि रुपेन्द्र कुमार सिंह, चौकीदार अविनाश रौशन, बुच्ची कुर्मी, इसामूल, संतोष कुमार पासवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

