Darbhanga News: दरभंगा. आउटसोर्सिंग के तहत जिले के शिक्षा विभाग में कार्यरत 105 अधिकारी- कर्मी की सेवा 31 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएगी. विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड संसाधन केंद्रों (बीआरसी) में कार्यरत बीआरपी, बीपीएम एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कम बीआरपी एमडीएम आदि की सेवा समाप्त की जा रही है. इस आशय का आदेश विभागीय निर्देश के आलोक में डीइओ केएन सदा ने जारी किया है. कहा है कि एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध कराए गए डीपीएम, डीपीएम आइसीटी, अकाउंटेंट असिस्टेंट एवं प्रोग्रामर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के अलावा प्रखंड संसाधन केंद्र में कार्यरत 48 बीआरपी, 21 बीपीएम एवं 21 डाटा एंट्री ऑपरेटर कम बीआरपी एमडीएम आदि की छुट्टी कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है