Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी एथलेटिक्स एवं डब्ल्यूआइटी की ओर से विवि मुख्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल “अनंतनाद ” में पीजी एथलेटिक्स 124 अंक हासिल कर ओवर आल चैंपियन बना. वहीं सीएम कॉलेज 82 अंक लाकर उपविजेता रहा. एमएलएसएम कॉलेज 73 अंकों के साथ तृतीय स्थान, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआइटी 50 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान तथा वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर 22 अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया. आयोजन सचिव डॉ प्रियंका राय ने बताया कि संपूर्ण आयोजन पांच भाग में आयोजित किया गया था. इनमें कुल 28 इवेंट हुए. म्यूजिक, डांस तथा लिटरेरी में पीजी एथलेटिक्स विभाग चैंपियन रहा. जबकि फाइन आर्ट में एमएलएसएम कॉलेज तथा थिएटर केटेगरी में डब्ल्यूआइटी को चैंपियन घोषित किया गया. समापन समारोह में टोली प्रबंधकों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया.
यूथ फेस्टिवल से छात्र-छात्राओं का होता शारीरिक एवं मानसिक उत्थान- डॉ सिंह
जुबली हॉल में मंगलवार को कुलानुशासक प्रो. विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि सह पूर्व कुलपति डॉ समरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को बधाई दी. कहा कि यूथ फेस्टिवल के आयोजन से छात्र-छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक उत्थान होता है. सिंडिकेट सदस्य डॉ बैजनाथ चौधरी ””””बैजू”””” एवं मीना झा ने सफल आयोजन के लिये विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी. विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो दिलीप चौधरी ने पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे बढ़ने पर बल दिया. ललित कला संकायाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””काव्या”””” ने कहा कि प्रतिभागियों की प्रस्तुति बहुत अच्छी रही.आयोजन से उभर कर सामने आयी अनेक नयी प्रतिभाएं- अमृत
खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने कहा कि इस आयोजन से अनेक नयी प्रतिभाएं सामने आयी है. इन प्रतिभागियों के साथ शीघ्र ही जोनल यूथ फेस्टिवल के लिए हम लोग तैयारी प्रारंभ कर देंगे. कुलानुशासक प्रो. विजय कुमार यादव ने कहा कि खेल के माध्यम से छात्र विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहे हैं. अतिथियों का स्वागत प्रो. अजय नाथ झा, संचालन मनीष राज एवं सुमित कुमार झा ने किया. मौके पर प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव, डॉ उदय कान्त मिश्र, एनएसएस समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णकांत झा, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शिवानंद झा, डॉ नीतू कुमारी, डॉ ममता स्नेही, डॉ सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

