Darbhanga News: दरभंगा. भाजपा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कौशिक की मौजूदगी में रविवार को सेल के प्रभारियों की कार्यशाला हुई. इसमें पार्टी एवं सरकार की बात को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि संगठन की मजबूती में सोशल मीडिया एवं आइटी सेल की भूमिका बेहद अहम है. कार्यकर्ता सोशल मीडिया की नई तकनीकों का सदुपयोग करें. सोशल मीडिया तथा आइटी सेल में मजबूत समन्वय की भी जरूरत है. ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के साथ आज जीवन का कोई आयाम ऐसा नहीं है, जहां सोशल मीडिया का अहम रोल न हो. ऐसे में इसकी भूमिका और खास हो जाती है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, मुकुंद चौधरी, विजय चौधरी, पृथ्वी चौधरी, राजकुमार झा, प्रभाष आनंद आदि मौजूद थे. अध्यक्षता सोशल मीडिया के जिला संयेाजक गुलशन चौधरी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

