7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जिले के 1560 सरकारी विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या काफी अधिक

Darbhanga News:जिले में शिक्षकों के अनियमितता पूर्ण स्थानांतरण की वजह से सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है.

Darbhanga News: राजकुमार रंजन, दरभंगा. जिले में शिक्षकों के अनियमितता पूर्ण स्थानांतरण की वजह से सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है. जिले में सभी कोटि के 2586 सरकारी विद्यालय संचालित है. इनमें 1560 ऐसे विद्यालय हैं, जहां नामांकित 17-18 बच्चों पर एक शिक्षक पदस्थापित हैं. बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या काफी अधिक होने से स्कूल प्रधान समझ नहीं पा रहे, शिक्षकों से कौन सा कार्य लिया जाए. जबकि नामांकित सभी बच्चे स्कूल भी नहीं आ रहे. वर्ग नहीं मिलने से स्कूलों में शिक्षक बेकार बैठकर समय काट देते हैं. इसके इतर कुछ ऐसे भी स्कूल हैं, जहां बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या काफी कम है. इन विद्यालयों में कई वर्ग के बच्चों को एक जगह इकट्ठा कर जैसे-तैसे शिक्षा दी जा रही है.

अनियमिततापूर्ण स्थानांतरण बना कारण

शहर के स्कूलों में यह समस्या अधिक देखने को मिल रही है. एक से तीन वर्ग कक्ष वाले स्कूलों में दर्जनभर से अधिक शिक्षकों को पदस्थापित कर रखा गया है. यही हाल शहर से सटे प्रखंडों का है. पिछले दिनों में शिक्षकों के स्थानांतरण से यह समस्या और बढ़ गयी है. कई स्कूलों में तो शिक्षकों के बैठने तक की समस्या बन गयी है. शिक्षा विभाग की माने तो अपर मुख्य सचिव ने इसे गंभीरता से लिया है. शिक्षक और बच्चों के अनुपात काे संतुलन बनाने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव ने डीएम को शिक्षक विहीन, कम शिक्षक वाले एवं ज्यादा पदस्थापित शिक्षक वाले स्कूलों में मानक के अनुरूप अनुपात तय करने का आदेश जारी कर रखा है. जारी पत्र में कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम तीन एवं मध्य व उच्च माध्यमिक में विषय वार शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है. संतुलन को लेकर डीएम स्तर पर समीक्षा होनी है. विभागीय गाइडलाइन के अनुसार न्यूनतम 30 बच्चों पर एक शिक्षक को पदस्थापित किया जाना है.

बीआरसी — विद्यालय — बच्चे — शिक्षक

जाले —- 87 — 11752 — 638केवटी —- 117 — 20748 — 1095सिंहवाड़ा — 100 — 16238 — 846हायाघाट — 76 —- 13270 — 780बहेड़ी —- 140 —- 24147 — 1363बहादुरपुर — 125 — 22921 — 1330ग्रामीण —- 121 — 21234 — 1117मनीगाछी — 111 — 15077 — 854बेनीपुर — 125 — 18646 — 1081घनश्यामपुर — 58 — 7347 — 408बिरौल — 98 — 18251 — 897कुशेश्वरस्थान — 36 — 4693 — 246हनुमाननगर — 72 — 13222 — 752तारडीह — 74 — 10784 — 622अलीनगर — 56 — 9159 — 469किरतपुर — 30 — 4773 — 261गौड़ाबौराम — 48 — 8565 — 436कुशेश्वरस्थान पूर्वी — 16 — 2898 — 130नगर — 70 — 11177 — 633विद्यालयों में नामांकित बच्चों के अनुपात में जिला स्तर पर शिक्षकों का पदस्थापन मापदंड के अनुसार किया जाना है. इसके लिए मुख्यालय के निर्देश पर डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. जल्द ही कमेटी इस पर निर्णय लेगी.

केएन सदा, डीइओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel