7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: छठ महापर्व के मद्देनजर दरभंगा एयरपोर्ट पर बढ़ेगी विमानों की आवाजाही

Darbhanga News:छठ महापर्व को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि के मद्देनजर स्पाइसजेट अतिरिक्त फ्लाइट का संचालन शुरू करेगा.

Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. छठ महापर्व को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि के मद्देनजर स्पाइसजेट अतिरिक्त फ्लाइट का संचालन शुरू करेगा. जानकारी के अनुसार 26 अक्तूबर से दरभंगा एयरपोर्ट से प्रतिदिन 20 विमानों की आवाजाही होगी. इसी तिथि से स्पाइसजेट एयरलाइंस आठ जहाजों का परिचालन करेगा. 26 अक्तूबर से स्पाइसजेट ने दिल्ली के लिए प्रतिदिन दो- दो फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं 20 सितम्बर से बंगलुरु के लिए बंद पड़ी उड़ान सेवा को भी बहाल कर दिया है. इससे दक्षिण भारत में कार्यरत प्रवासी अब सीधे दरभंगा आ-जा सकेंगे. विदित को कई दिनों से बेंगलुरु के लिये स्पाइसजेट की इकलौती विमान सेवा ठप रहने से यात्रियों को मुश्किल हो रही थी.

अतिरिक्त फ्लाइट से होगी सहुलियत

चार दिवसीय छठ महापर्व 25 अक्तूबर से शुरू है. इस त्योहार में बाहर रहने वाले प्रवासी बड़ी संख्या में घर लौटते हैं. इस स्थिति में अतिरिक्त फ्लाइट की सुविधा मिलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. दरभंगा व आसपास के लोग लाभान्वित होंगे.

वर्तमान में 14 से 16 विमानों की होती आवाजाही

दरभंगा एयरपोर्ट से नागरिक विमान सेवा की शुरुआत आठ नवम्बर 2020 को हुई थी. महज पांच साल के भीतर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती गई. खासकर पर्व- त्योहारों में फ्लाइट की मांग बढ़ जाती है. यही वजह है कि छठ महापर्व को लेकर इस बार कंपनियों ने पहले से ही विशेष तैयारी की है. वर्तमान में यहां से चार महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिये 14 से 16 विमानों की आवाजाही होती है.

स्लॉट के मुताबिक 22 विमानों की होना है आवागमन

विदित हो पांच महानगरों के लिये स्पाइजेट, इंडिगो व अकासा द्वारा कुल 22 विमानों के लिये स्लॉट ले रखा गया है. बावजूद इसका यात्रियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. वह इसलिये कि पूरी क्षमता से कंपनियां विमानों का परिचालन नहीं करती है. लेकिन, त्योहार को देखते हुये अधिक आय के मद्देनजर विमानों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. बताया जाता है कि पर्व बीतने के बाद विमानों की संख्या में कमी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel