Darbhanga News: बहादुरपुर. प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए फेडरेशन के पदाधिकारियों की घोषणा की गयी जिला युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक झा चुने गये. युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष अक्षय आनंद व बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में पूर्व मुखिया उज्वल कुमार झा को मनोनीत किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला में संगठन को धारदार व मजबूत बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. फेडरेशन को घर-घर पहुंचाने की बात कही. वहीं नवनियुक्त युवा अध्यक्ष दीपक झा ने कहा कि समाज में कुछ लोग लागातार अमर्यादित बातें एवं असंवैधानिक कार्य के सहारे सस्ती लोकप्रियता और राजनीतिक फायदा के लिए जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी कर समाज में द्वेष फैलाते हैं. प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल कुमार झा ने कहा कि समाज को मजबूत व सशक्त करने के लिए फेडरेशन के उद्देश्यों के साथ हरसंभव प्रयास किया जाएगा. इसका परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा. इस अवसर पर जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी नगर अध्यक्ष मुन्ना चौधरी, उद्भट मिश्र, अभयानंद झा, प्रो. फूलबाबू टेकटरिया, रोशन कुमार झा, गिरीश झा, विभूति झा, मयंक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

