Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. शिवगंगा पोखर स्थित जर्जर धर्मशाला को गुरुवार को तोड़ा जायेगा. इसे लेकर अंचल प्रशासन द्वारा माइकिंग करा लोगों को अपनी दुकान खाली करने का अनुरोध किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर का विकास व नव निर्माण को लेकर शिवगंगा घाट स्थित पूर्व से जर्जर भवन शिवगंगा धर्मशाला का गुरुवार से ध्वस्तीकरण किया जाना है. जर्जर शिवगंगा धर्मशाला को तोड़ने के दौरान काफी मात्रा में ईंट, पत्थर, मलवा गिरेंगे. इसमें आम जनमानस को मानवीय क्षति या घायल होने की संभावना व विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि विकास कार्य में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जर्जर भवन के पास सभी दुकानों को अगले आदेश तक खाली रखने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान शिव मंदिर का मुख्य द्वार बंद रहेगा. श्रद्धालुओं का आवाजाही मंदिर के पश्चिमी द्वार से रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

