Darbhanga News: बिरौल. सिसौनी-शंकर रोहार मुख्य सड़क में कोणी घाट पर जीबछ नदी पर पुल व संपर्क पथ बनाने की गति काफी धीमी है. इस वजह से हल्की बारिश में ही यहां संपर्क मार्ग कीचड़ से लथपथ हो गया है. इससे राहगीरों का गुजरना कठिन हो गया है. चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. वहीं दोपहिया वाहन चालक किसी तरह जोखिम उठाकर आगे बढ़ते हैं. यह सड़क शंकर रोहार व बहेरी को जोड़ती है. स्थानीय कमलेश राय व कैलाश चौधरी का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है, बावजूद इसके निर्माण कार्य की रफ्तार बेहद धीमी है. सबको पता है कि बरसात में मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो जाएगी, बावजूद समय रहते सड़क निर्माण पूर्ण नहीं किया जा रहा है. इस मार्ग से गुजरनेवाले स्कूली बच्चों के साथ मरीजों व कामकाजी लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

