29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: शहर में गैस पाइप लाइन का काम नहीं करेगी एजेंसी

Darbhanga News:शहर में चल रहे गैस पाइप लाइन के काम पर निगम प्रशासन ने रोक लगा दिया है.

Darbhanga News: दरभंगा. शहर में चल रहे गैस पाइप लाइन के काम पर निगम प्रशासन ने रोक लगा दिया है. नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने शहर में पाइप लाइन बिछाने के क्रम में जगह-जगह सड़क आदि को क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिये जाने पर सदन में सदस्यों के हंगामा के बाद यह आदेश शनिवार को दिया. नगर आयुक्त ने री स्टोर कर दिए जाने के बाबत पार्षदों द्वारा लिखित देने के उपरांत ही शेष काम शुरू करने की बात बैठक में मौजूद एजेंसी के प्रतिनिधियों से कही. बैठक में बुडको की कार्यप्रणाली, अतिक्रमण, मृत पशुओं के शवों का निस्तारण, गैस पाइप लाइन आदि मुद्दों पर पार्षदों ने खूब हंगामा किया. शौचालय रख-रखाव की गलत रिपोर्ट देने पर भी हंगामा हुआ. मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक में पिछली बैठकों की कार्यवाही की संपुष्टि पर चर्चा के बाद इन मुद्दों पर जमकर शोर-शराबा हुआ. गंगवाड़ा स्थित निगम स्वामित्व वाली अतिक्रमित भूमि के लिए गठित टीम द्वारा कार्यों की प्रगति सहित अन्य भूखंड के बावत सदन जानकारी मांगी. बैठक में डिप्टी मेयर नाजिया हसन, उपनगर आयुक्त मो. फिरोज, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, स्वच्छता पदाधिकारी शांति रमण व निखिल चौरसिया, कार्यालय अधीक्षक मोख्तार अहमद खां, स्थापना प्रभारी अनिल राय, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, एइ सउद आलम, ज्योति रानी, चेतन आनंद, यांत्रिक अभियंता अनिमा भारती, जेइ जितेंद्र कुमार आदि के अलावा पार्षद नफीसुल हक रिंकू, नवीन सिन्हा, गौड़ी पासवान, शत्रुघ्न प्रसाद, पूजा मंडल, शंकर प्रसाद जायसवाल, रवि मोहन, राजीव कुमार, रियासत अली आदि उपस्थित थे.

अभियंताओं पर भड़के पार्षद

बुडको द्वारा जैसे-तैसे नाला निर्माण करने और गैस पाइप लाइन का काम करने वाले स्थलों का मुआयना के बावत पार्षद नफीसुल हक रिंकू, रियासत अली, राजीव कुमार, नवीन सिन्हा, मुकेश महासेठ, खलीमुल्लाह आदि ने सवाल उठाया. पूछा कि इन्हें एनओसी कैसे दे दी गई. इन दोनों एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को निगम अभियंताओं ने स्थल भ्रमण कर क्यों नहीं देखा. कहीं नीचे-उपर निर्माण तो कही अधूरा काम कर दिया है. गड्ढा खोद छोड़ दिए जाने से आमजन के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है. यही नहीं भूमिगत पाइप लाइन तोड़ दिए जाने से लोगों को पानी मिलना बंद हो गया है. चालू होने पर घरों में पानी जमा हो जा रहा है. नगर आयुक्त ने गैस पाइप लाइन बिछाने वाले प्रतिनिधियों को पार्षदों की सूची उपलब्ध कराते हुए, कार्यस्थल की पूर्व जानकारी देने का निर्देश दिया है.

बेनीपुर में मृत पशुओं के लिए लगाया जायेगा प्लांट

मृत पशुओं के शवों का निस्तारण के लिए जमीन की अनुपलब्धता के कारण कर्मियों को हो रही परेशानियों पर प्रश्न उठाया. नगर आयुक्त ने भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग से मिले भूखंड पर प्लांट लगवाने की बात कही. पार्षदों ने निगम को मिले जेइ से सिविल वर्क कराने और कार्य के समय सीमा तय करने के लिए कहा. बंदरों के उत्पात से बचाने के लिए गठित कमेटी अध्यक्ष नवीन सिन्हा ने कहा कि तय समय सीमा के अंदर वन प्रमंडल से अनुमति प्राप्त कर ली गई है. अब एजेंसी तय करने की जिम्मेवारी नगर निगम की है.

अतिक्रमित भूखंड के मुद्दे पर एकजुट दिखे पार्षद

गंगवाड़ा भूखंड सहित निगम के 96 अतिक्रमित स्थल को मुक्त कराने के लिए गठित कमेटी से कार्य प्रगति पर जानकारी मांगी. कार्यालय अधीक्षक द्वारा बताए जाने पर पार्षदों ने पूर्व रिपोर्ट व नोटिस भेजे जाने का कॉपी-पेस्ट बताया. कहा कि भूखंड पर बिना एनओसी सड़क कैसे बनी, बिजली-पानी की सुविधा कैसे हासिल हई, हालांकि इसका जबाव निगम प्रशासन तत्काल नहीं दे सका. सीओ को सीमांकन व दाखिल-खारिज करने के लिए पत्र भेजे जाने की बात पर सदस्य शांत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel