Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का रस्सी से हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना बीते दो मई की है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि किशोरी दो मई को दोपहर एक बजे शौच के लिए घर से गयी थी. लौटने के बाद आरोपित के चापाकल पर हाथ-पैर धोने लगी. वहां से आरोपित उसे जबरन हाथ पकड़ कमरे में ले गया. जोर-जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर रस्सी से हाथ-पैर बांध दिया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम किया. किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. दो दिन इलाज के बाद आवेदन थाने में दिया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. मामले की छानबीन एसआइ ज्योति कुमारी कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

