Darbhanga News: दरभंगा. राजकीयकृत एवं परियोजना विद्यालय में नियमित वेतनमान में नियुक्त सहायक शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के स्थानांतरण के लिए सूचना उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने डीइओ एवं स्थापना डीपीओ को पत्र जारी कर कहा है कि राजकीयकृत एवं परियोजना विद्यालय के नियमित वेतनमान में नियुक्त सहायक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक का पारस्परिक एवं ऐच्छिक स्थानांतरण इ शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से किया जाना है. ऐसे शिक्षक पोर्टल पर आवेदन करेंगे. राजकीय कृत एवं परियोजना विद्यालय के नियमित वेतनमान में नियुक्त सहायक शिक्षक, प्रधानाध्यापक से 13 जून तक आवेदन के साथ विद्यालय का नाम, यू डाइस कोड, प्रधानाध्यापक अथवा सहायक शिक्षक का नाम, पदनाम, इ शिक्षा कोष पर प्रदर्शित शिक्षक की आइडी संख्या, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

