Darbhanga News: बिरौल. बिरौल-शिवनगरघाट मुख्य मार्ग एसएच-56 पर रविवार की अहले सुबह सड़क हादसे में बीपीएससी शिक्षक रवींद्र यादव की मौत हो गयी. हादसा नवटोल गांव के पास उस समय हुआ, जब वे बस पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. उनका शव क्षत-विक्षत हो गया, जिससे पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा था. मृतक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौड़ निवासी ललन यादव के 29 वर्षीय पुत्र रवींद्र यादव के रूप में हुई. बताया जाता है कि वे बीपीएससी पास कर शिक्षक बने थे. केवटी प्रखंड के प्लस टू विद्यालय में कार्यरत थे. परिजनों ने बताया कि शनिवार को वे इलाज के लिए दरभंगा गये थे. देर शाम विद्यालय जाने की बात कह घर से निकले थे. रविवार की सुबह लगभग चार बजे वे बस पकड़ने नवटोल गांव के समीप पहुंचे ही थे कि यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बिरौल पुलिस वहां पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. शिक्षक की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव में शोक फैल गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

