Darbhanga News: बहादुरपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर कृषि फार्म स्थित संयुक्त कृषि भवन परिसर में गुरुवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने आम व कटहल के पौधे लगाये. मौक पर सांसद ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास खाली पड़े जगह व खेतों में पौधारोपण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पौधारोपण करने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है, ताकि स्वच्छ वातावरण व स्वच्छ हवा मिल सके. वहीं संयुक्त निदेशक (शष्य) संजयनाथ तिवारी ने कहा कि फलदार पौधे लगाने से लोगों को विभिन्न तरह के फल प्राप्त होते हैं. यह व्यवसायिक दृष्टि से भी काफी लाभदायक होता है. इसके अलावा आसपास के वातावरण में हरियाली व स्वच्छ हवाएं भी मिलती हैं. उद्यान के सहायक निदेशक नीरज कुमार झा ने कहा कि पर्यावरण को बरकरार रखने के लिए सरकार उद्यान विभाग द्वारा कई योजनाओं का संचालन कर रही है. केंद्र राज्य सरकार द्वारा सघन बागवानी के लिए अनुदानित दर पर किसानों को फलदार पौधे उपलब्ध कराये जाते हैं. मौके पर प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ, जेडीए कार्यालय के प्रधान लिपिक विजय वर्मा, अमित कुमार झा, कुंदन झा, नंदकिशोर यादव, मो. सुभान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

