Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध काॅलेजों में एक सप्ताह के भीतर छात्र शिकायत निवारण समिति गठित करने का निर्देश दिया है. कुलसचिव की ओर से जारी पत्र में प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर छात्र शिकायत निवारण समिति गठित कर जानाकरी विवि के शिकायत निवारण समिति को उपलब्ध करा दें. इसे अत्यावश्यक समझें. कहा है कि यूजीसी रेगुलेशन 2023 के आलोक में समिति का गठन किया जाना है. याद दिलाया है कि इस संबंध में पांच दिसंबर 2024 को भी निर्देश दिया गया था. समिति में अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. विशेष आमंत्रित सदस्य का कार्यकाल एक वर्ष का होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

