Darbhanga News: बेनीपुर. व्यवहार न्यायालय के हकियत इजराय वाद के आदेश पर अतिक्रमण हटाने व जमीन दखल-दिहानी कराने पहुंचे अंचल कर्मी, कोर्ट कर्मी व पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने विरोध करते हुए जमकर रोड़ेबाजी की. इस दौरान न्यायालय कर्मी व कई पुलिस जवान चोटिल हो गये. जानकारी के अनुसार नगर परिषद के वार्ड 23 में रामविलास सहनी व मोगल यादव के बीच जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा था. बेनीपुर व्यवहार न्यायालय के अवर न्यायाधीश प्रथम की अदालत ने इजराय वाद संख्या 5/08 में सीओ, थानाध्यक्ष बहेड़ा को व्यवहार न्यायालय के कर्मी के समक्ष 10 मार्च को अतिक्रमित भूमि की मापी कर सीमांकन करने व अतिक्रमण हटाते हुए दखल- दिहानी करने का आदेश पारित किया था. इसी आलोक में अंचल प्रशासन न्यायालय कर्मी व पुलिस बल के साथ स्थल पर अतिक्रमण हटाने का काम प्रारंभ किया. इसी बीच मोगल यादव पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. अतिक्रमण हटा रहे पदाधिकारी व पुलिस बल पर पथराव प्रारंभ कर दिया. इसमें कई कर्मी चोटिल हो गये. इस दौरान कोर्ट कर्मी की गाडी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. विधि-व्यवस्था बिगड़ते देख इसकी सूचना वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस बल की तैनाती कर पुन: अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर बीडीओ प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, अंचल नाजिर श्यामचंद्र मिश्र, कर्मी अश्विनी कुमार, अमीन सुधीर कुमार, कोर्ट नाजिर ओम प्रकाश सिंह, अमित कुमार झा आदि की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है