Darbhanga News: दरभंगा. होली के बाद जावक ट्रेनों में बढ़ी भीड़ तथा ईद के बाद यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी दिल्ली के लिए चलायी जायेगी. समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार, गाड़ी सं. 05581 दरभंगा-आनंद विहार वन-वे स्पेशल दो अप्रैल को दरभंगा से शाम 6.30 बजे खुलेगी. यह गाड़ी सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन शाम छह बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 19 कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है