Darbhanga News: सदर. भालपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रविवार को 10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान मझरहिया दुलारपुर निवासी सोनेलाल पासवान के पुत्र भोगी पासवान के रूप में की गयी है. भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दुलारपुर में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इस दौरान युवक को रंगेहाथों पकड़ लिया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्लास्टिक के केन में रखी 10 लीटर देसी शराब बरामद की. पूछताछ में तस्कर भोगी पासवान ने बताया कि वह लंबे समय से इस धंधे में शामिल है. आसपास के क्षेत्रों में शराब की आपूर्ति करता है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि शराब की आपूर्ति किन-किन जगहों पर की जाती थी. इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. तस्कर से गहन पूछताछ की गयी. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

