दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट से संचालित 14 उड़ानों के माध्यम से कुल 2066 लोगों ने यात्रा की. विभागीय आंकड़ों के अनुसार इन उड़ानों में 85 प्रतिशत से अधिक सीटों पर बुकिंग दर्ज की गई. विदित हो की दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के बीच नियमित हवाई सेवा उपलब्ध है. इन चारों महानगरों के लिए यात्रियों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली. खासकर दिल्ली और मुंबई रूट पर यात्रियों की भीड़ अधिक रही. हालांकि, मुंबई जाने वाली उड़ान में एक घंटे तक की देरी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार मौसम और परिचालन कारणों से मुंबई सेक्टर की उड़ानों में देरी हुई, हालांकि अन्य रूट की उड़ानें लगभग तय समय पर संचालित की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

