Darbhanga News: दरभंगा. तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में जिला खेल पदाधिकारी परिमल, शिक्षा विभाग के डीपीओ मो. मुश्ताक अहमद, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे. जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने विजयी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने की शुभकामना दी. खिलाड़ियों को धैर्य और आत्मविश्वास के साथ सतत अभ्यास करते रहने का मंत्र दिया. एकल खेल विधा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और चेक प्रदान किया गया. दलीय खेलों में विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल और चेक से पुरस्कृत किया गया. परिमल ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 2500, द्वितीय स्थान वाले को 1500 तथा तृतीय स्थान वाले को 1000 रुपये का नकद पुरस्कार उनके बैंक अकाउंट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा.
कबड्डी में बहादुरपुर एवं हायाघाट की टीम आयी अव्वल
इससे पहले तीसरे दिन अंडर 14 बालक वर्ग कबड्डी में बहादुरपुर की टीम ने हायाघाट को हराकर विजेता का खिताब जीता. अण्डर 16 बालक वर्ग कबड्डी में हायाघाट प्रथम और गौराबौराम द्वितीय स्थान पर रहा.
अंडर 14 फुटबॉल में सिंहवाड़ा की टीम प्रथम तथा जाले की टीम द्वितीय, अंडर 16 फुटबॉल में सिंहवाड़ा प्रथम तथा बेनीपुर द्वितीय स्थान पर रहा. समापन समारोह का संचालन अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने किया. कुशल मंच संचालन के लिए रविंद्र कुमार सिंह और केशव कुमार चौधरी को तथा कबड्डी में अमित कुमार चौधरी, वॉलीबाल में बृजेश सिंह राठौड़, फुटबॉल में तरुण प्रकाश, साइकिलिंग में आशीष कुमार और एथलेटिक्स में यशपाल कुमार को जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

