Darbhanga News: बिरौल. पड़री गांव में शुक्रवार की शाम सात वर्षीय बालक दिव्यांशु कुमार राय की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक गांव के परशुराम राय का पुत्र था. जानकारी के अनुसार दिव्यांशु रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ गांव के सती स्थान स्थित पोखर के पास खेल रहा था. खेल-खेल में वह असंतुलित होकर तालाब में लुढ़क गया. जब तक आसपास मौजूद लोग उसे बाहर निकालते, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि पोखर के किनारे सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है, जिससे बच्चों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है. मुखिया श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना बिरौल थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को दे दी गई है. प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

