18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News : एचएम पद पर चयनित अभ्यर्थी आज तक दे सकेंगे पदस्थापन का विकल्प

बिहार लोक सेवा आयोग से 5971 प्रधानाध्यापक पद पर चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन की कवायद शुरू कर दी गई है.

दरभंगा. बिहार लोक सेवा आयोग से 5971 प्रधानाध्यापक पद पर चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन की कवायद शुरू कर दी गई है. इन पदों पर चयनित अभ्यर्थी 10 फरवरी तक पदस्थापन के लिए विकल्प दे सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने जारी पत्र में कहा है कि कोई भी अभ्यर्थी अधिकतम तीन प्रमंडल या तीन जिले के नाम विकल्प के रूप में दे सकते हैं. इसके लिए उन्होंने दो तरह की प्रक्रिया की जानकारी दी है. कहा है कि राज्य सरकार के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं या नगर निकाय संस्थाओं द्वारा नियुक्त स्थानीय निकाय के शिक्षक प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापन के लिए ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपने लॉगिन आइडी के माध्यम से विकल्प भरेंगे. जबकि सीबीएसइ, आइसीएसई, बीएसइबी से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक सॉफ्टवेयर के माध्यम से विकल्प भर सकेंगे.

निदेशक ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 5971 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई है. अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग दो चरणों में संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक द्वारा निर्धारित स्थानों पर होगी. प्रधानाध्यापक के रूप में प्रमंडल आवंटन के लिए अभ्यर्थी को अधिकतम तीन प्रमंडल या तीन जिले का नाम का विकल्प के रूप में लिया जाना है. इसके लिए कल 15 फरवरी तक का समय निर्धारित है.

विधानसभा एवं विप के अगले सत्र में उठाया जायेगा पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली का मामला

वि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel