Darbhanga News: दरभंगा. पाक प्रायोजित आतंकवाद को वैश्विक मंच पर बेनकाब करने को लेकर विदेशाें भारत का पक्ष रखने के लिए गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार को भी शामिल किया गया है. यह मिथिला के लिये गर्व की बात कही जा रही है. राष्ट्रीय राजनीति में तेजी से अपना स्थान बना रहे सांसद संजय कुमार झा अब दूसरे देशों को यह बतायेंगे कि भारत ने किस परिस्थिति में पाकिस्तान पर अनुशासनिक कार्रवाई की. यह कार्रवाई कितनी जरूरी हो गयी थी. आतंकियों की शरणस्थली बने पाक को सबक सिखाया जाना भारत के लिए कितना जरूरी हो गया था. सात सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने को गौरव की बात कहा है. कहा कि भारत सरकार ने देश की सेवा करने का मौका दिया है. आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा लिये गये एक्शन की जानकारी वैश्विक पटल पर रखी जायेगी. कहा कि प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों समेत अन्य प्रमुख देशों का दौरा करेगा. इसका मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ और भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को दुनिया के सामने रखना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है