केवटी. छतवन-हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम अज्ञात पिकअप की ठोकर से बाइक सवार तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने गंभीर रूप से जख्मी को सीएचसी केवटी रनवे में भर्ती कराया. जख्मी में अनमोल महतो (18), सजनी कुमारी (18) व कपिल शर्मा (22) शामिल हैं. परिजनो ने बताया कि अनमोल महतो अपनी बाइक से निजी कार्य से छतवन से लौटने के दौरान अज्ञात पिकअप ने ठोकर मार दी. पिकअप लेकर चालक भागने में सफल हाे गया. वहीं सीएचसी केवटी रनवे के चिकित्सक मो. हैदर ने बताया कि जख्मी को डीएमसीएच भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

