8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जिले के 15 विद्यालयों के एचएम समेत सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक

डीइओ केएन सदा ने नौ अप्रैल को शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की.

Darbhanga News: दरभंगा. डीइओ केएन सदा ने नौ अप्रैल को शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की. पाया कि जिले के आधा दर्जन प्रखंडों के 15 विद्यालयों में एक भी शिक्षक इ शिक्षा कोष पर प्रातः नौ बजे तक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की थी. इसे लेकर उन्होंने संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों के सभी शिक्षकों काे नौ अप्रैल को अनुपस्थित मानते हुए वेतन स्थगित करने का आदेश जारी किया है. साथ ही अनुपस्थिति के संबंध में सभी विद्यालय प्रधान से साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कार्रवाई होगी.

इन विद्यालयों के सभी शिक्षकों ने नहीं बनायी ऑनलाइन उपस्थिति

केवटी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघियार, हायाघाट प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सिधौली एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरनिया पश्चिमी बिलासपुर, बहेड़ी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय अतिहर उत्तरी, मनीगाछी प्रखंड के डॉ नगेंद्र झा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजितपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंज भंडारिसम, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ब्रह्मपुरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर उर्दू, यूएमएस पैठान कबई, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दहोड़ा, उच्च माध्यमिक विद्यालय राजे, बेनीपुर प्रखंड के एनपीएस सिसबन्ना तथा हनुमाननगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय डीलाही एवं यूएचएस नेआम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel