Darbhanga News: दरभंगा. शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे तेज आंधी-बारिश आयी. इससे विशेषकर दरभंगा नगर क्षेत्र में लोगों को परेशानी हुई. शहर में जगह-जगह नाला निर्माण के कारण सड़कों पर पसरी मिट्टी के भींग जाने से विशेषकर दो पहिया वाहन चालक फिसलते रहे. वहीं बेला मोड़ तिराहा पर आरओबी निर्माण के लिये डिवाइडर के एक तरह मिट्टी डाल दिये जाने से कीचड़ की स्थिति बन गयी. वहां रूक-रूक कर दिन भर जाम लगती रही. कीचड़ में दो एवं तिपहिया वाहन फंसते रहे. फंसे वाहनों को निकालने के लिये चालक समेत यात्रियों को कीचड़ में उतरना पड़ रहा था. शहर के निचले भागों की सड़काें पर जलजमाव की स्थिति देखी गयी. उधर, लहेरियासराय इलाके में बारिश का असर नहीं पड़ा. उधर हल्की बुंदा-बांदी हुई.
तापमान में आयी गिरावट
आधे घंटे की बारिश तथा तेज पछिया हवा से तापमान में गिरावट देखी गयी. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वैसे बारिश समाप्त होते ही तापमान का पारा फिर से उपर उठने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

