Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने नगर निकाय की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं समीक्षा बैठक की. बैठक से पूर्व रिमोट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. 20 करोड़ राशि की विभिन्न योजनाओं का सौगात जिले को मिला है. नगर निकायों के लिए 18 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से 95 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से पूर्ण 17 योजनाओं का उद्घाटन मंत्री ने किया. मुख्यमंत्री सड़क एवं नाला निर्माण के लिए 46 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से 26 तथा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कुल 225 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. मौके पर मंत्री ने कहा कि सरकार दरभंगा के विकास के लिए कृत संकल्पित है. विकास योजनाओं में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी. एक साथ कई विकास योजनाओं से जिले के विकास को नयी गति मिलेगी. उन्होंने योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया. कहा कि इन योजनाओं से आम जनता को शीघ्र ही प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.
278.79 करोड़ से बनेगा सीवरेज नेटवर्क, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज और शवदाह गृह
मंत्री ने कहा कि 278.79 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज नेटवर्क, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज और शवदाह गृह का निर्माण होगा. नागरिक सुविधा योजना के तहत 85 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से तीन नई योजनाएं स्वीकृत की गयी है. आवास विहीनों का अपना घर हो, इसे लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. पीएम आवास योजना 2.0 के तहत जिले में कुल 6076 आवास स्वीकृत किए गये हैं. जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सात पोखर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोधार पर 85 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.नवगठित नगर निकायों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था
कहा कि नवगठित नगर निकायों में स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. बाजार क्षेत्रों में कम-से-कम एक डीलक्स सार्वजनिक शौचालय (पिंक टॉयलेट सहित) का निर्माण किया जायेगा. सम्राट अशोक भवन निर्माण व प्रशासनिक भवन के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही. कम-से-कम एक चौक का सौंदर्यीकरण करने, वेंडिंग जोन का निर्माण करने के लिये प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन आम जनता से मिलने के लिए समय निर्धारित करने का आदेश दिया.मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना का काम जल्द करें पूर्ण
बैठक में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संचालित योजनाओं के बारे में मंत्री को जानकारी दी. मंत्री ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना का काम जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उप महापौर ने वार्ड नंबर 17 में शेष लम्बित कार्य को लेकर आवेदन दिया, जिस पर मंत्री ने जल्द काम पूर्ण कराने काे कहा. नगर आयुक्त को हर महीने एजेंसी द्वारा किए गए कार्य का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
30 सितंबर तक कचरा मुक्त शहर बनाना करें सुनिश्चित
मंत्री ने कहा कि 30 सितंबर तक कचरा मुक्त शहर बनाना सुनिश्चित करें. नगर आयुक्त को कचरा हटाने के लिये सर्वे कराने को कहा. कचरा निष्पादन को लेकर सरकारी जमीन नहीं मिल रही है, तो लीज पर लेने का निर्देश दिया. वेडिंग जोन को रिवेन्यू मॉडल पर बनाने काे कहा.
दोनार चौक से गंज तक नाला निर्माण कार्य से कराया अवगत
मंत्री मदन सहनी ने दोनार चौक से गंज तक नाला निर्माण कार्य से अवगत कराया. राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने डीएमसीएच परिसर के पोखर के सौंदर्यकरण का सुझाव दिया. मंत्री जीवेश कुमार ने सभी मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद को समन्वय बनाकर काम करने को कहा, ताकि विकास का काम हो सके.
चार घंटे में पानी निकालना हो सुनिश्चित
मंत्री ने कहा कि पानी जमाव होता है, तो सेक्शन मशीन के माध्यम से चार घंटे के अंदर निकाला जाये. जहां पाइपलाइन से पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है, वहां शतप्रतिशत पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. डीएम एवं नगर आयुक्त से कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. मौके पर मंत्री हरि सहनी, विधायक मुरारी मोहन झा, मिश्री लाल यादव, महापौर अंजुम आरा, डीएम राजीव रौशन, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

