Darbhanga News: दरभंगा/मनीगाछी. वोटर अधिकार यात्रा के साथ मंगलवार शाम पहुंचे इंडी गठबंधन के नेताओं का मनीगाछी क्षेत्र में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजद के तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी, भाकपा माले के दीपाकंर भट्टाचार्य व वीआइपी के मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता मधुबनी जिला के सरिसबपाही से मुख्य सड़क होते हुए मनीगाछी प्रखंड के भट्टपुरा स्थित एनएच पर वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला पहुंचने पर स्थानीय विधायक ललित कुमार यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटे महागठबंधन के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान सड़क पर भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं राजे चौक पर घंटों सड़क किनारे खड़े महागठबंधन के समर्थक राहुल-तेजस्वी जिंदाबाद का नारा लगाते रहे. उत्साहित समर्थक महागठबंधन के नेताओं का काफिला पहुंचने पर उनकी झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे थे. यद्यपि राहुल, तेजस्वी सहित अन्य नेताओं की गाड़ी मुख्य सड़क से दरभंगा के लिए प्रस्थान कर गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. इस मौके पर मनीगाछी कांग्रेस एवं राजद के कार्यकर्ताओं ने इसे जनता की यात्रा बताते हुए सैकड़ों की संख्या में घंटों इंतजार में खड़े रहे. इस क्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा, डॉ नागेश्वर पंजियार आदि ने अपने नेता का अभिनंदन किया. बता दें कि यात्रा का विश्राम स्थल दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जीवछ घाट के फकरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में होगा. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. शहर में यह यात्रा बुधवार को प्रवेश करेगी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने आम राहगीरों के आवागमन के लिए रास्ता बदल दिया है. वहीं बिजली विभाग ने भी चार फीडरों को एहतियातन शटडाउन पर रखने की सूचना एक दिन पहले ही जारी कर दी है. प्रशासनिक स्तर से विशेष प्रबंध किये गये हैं. पूरा शहर महागठबंधन नेताओं के बैनर-पोस्टर से पटा पड़ा है. पार्टियों के झंडे लहरा रहे हैं. सनद रहे कि 27 अगस्त की सुबह आठ बजे यह यात्रा फिर जीवछ घाट से शुरु होकर सारा मोहनपुर, चुनाभट्ठी, रोड ओवरब्रिज से कटहलबाड़ी, बाघ मोड़, बाजार समिति होते हुए मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जायेगी. कांग्रेस प्रवक्ता मो. असलम ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा”””” में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ प्रियंका गांधी व तमिलनाडु के सीएम व प्रियंका गांधी भी शामिल हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

