31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: स्वच्छता सर्वेक्षण पोर्टल चालू, 31 मार्च तक आमजन दे सकते फीडबैक

Darbhanga News:स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

Darbhanga News: दरभंंगा. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. नगर निगम से मिल रही सुविधा व कर्मियों के व्यवहार आदि से संबंधित कार्यों के बाबत शहरवासी ऑनलाइन फीडबैक दे सकते हैं. फीडबैक के लिये पोर्टल ऑन हो गया है. इसके लिये 31 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गयी है. इसमें डोर-टू डोर कचरा संग्रह, कचरा प्रबंधन, रोड पर झाड़ू लगाने, डस्टबिन की सफाई, समय से कचरा वाहनों का आवागमनआदि इसमें शामिल हैं. लोग एसबीएमअर्बन डॉट ओएनजी/फीड बैक पर अपना फीडबैक दे सकते हैं. साइट पर 10 प्रश्न हैं.

इधर बेहतर अंक हासिल कर उच्च रैंक प्राप्त करने के लिये नगर निगम प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है. शहरवासियों को जागरूक करने में स्वयं सहायता समूह की 15 टीमों की महिलाओं को लगाया है. जरूरत के अनुसार विकास मित्र का भी सहयोग निगम ले सकता है.

बताया जाता है कि ओडीएफ प्लस के लिये पहले चरण में गंगा नदी के किनारे अवस्थित 18 नगर निकायों का 18 फरवरी को टीम सर्वेक्षण करेगी. इसके बाद अन्य निकायों में शौचालयों का सर्वेक्षण होगा. इस बावत लोक स्वच्छता पदाधिकारी निखिल चौरसिया ने बताया कि लोग ऑन लाइन पोर्टल पर 31 मार्च तक फीडबैक दे सकते हैं. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की टीम को भी जागरूक करने के लिये लगाया गया है.

पोर्टल पर ये प्रश्न

फीडबैक के लिये ऑन लाइन पोर्टल पर 10 प्रश्न होंगे. इसमें क्या कोई व्यक्ति प्रतिदिन आपके घर, दुकान से कूड़ा उठाने आता है, आप अपने आवासीय क्षेत्र की सफाई देने वाले कचरे और नियमित झाड़ू लगाने के मामले में किस प्रकार रेट करेंगे, आप अपने क्षेत्र के आस-पास कितनी बार कचरे के डंप या कचरे का ढेर देखते हैं, क्या आपके घर में कम से कम सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग किया जाता है, क्या कचरा संग्रहकर्ता कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग रखकर वाहन में लोड करता है या सभी को एक साथ मिला दिया जाता है, आपको क्या लगता है कि स्थानीय अधिकारी सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार, पार्क, उधान या अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने में कितने प्रभावी हैं, क्या आप अपने शहर में कचरा प्रबंधन के लिये रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल (आरआरआर) केंद्रों के बारे में जानते हैं, क्या आप जानते हैं कि यूएलबी- शहरी स्थानीय निकायों में सीवरों और सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिये केवल लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटरों को ही काम पर रखने की अनुमति है, आप अपने क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और रख-रखाव से कितने संतुष्ट है, क्या आपने कभी लोकल ऑथारिटीज को सफाई से संबंधित किसी समस्या (कचरे का ढेर, कूड़ेदानों का ओवरफ्लो होना, सफाई का अभाव ) की रिपोर्ट की है एवं इसका समाधान कैसे किया गया था? इन सभी का जवाब निगम क्षेत्रवासी 31 मार्च तक दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें