Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में वीमेंस सेल की ओर से आयोजित बैठक में प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि किसी भी देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी और स्वतंत्रता का असाधारण महत्व है. सामाजिक सुदृढ़ता के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं को अवसर प्रदान करना समय की मांग है. कहा कि यूजीसी ने देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में महिला सेल की स्थापना का निर्देश दिया है. इसका एकमात्र उद्देश्य पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ छात्राओं की समस्याओं का समाधान खोजना और उन्हें स्वायत्तता के नुस्खे से लैस करना है. डॉ इंदिरा झा, डॉ प्रीति कनोडिया ने बच्चों की रचनात्मक क्षमता को विकसित करने और पोषित करने पर जोर दिया. अंग्रेजी विभाग की डॉ तनिमा कुमारी, डॉ मनोज कुमार, डॉ उम्मे सलमा, डॉ एकता श्रीवास्तव, डॉ आशीश कुमार बरियार आदि ने कार्यक्रम के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला. मौके पर डॉ संजीव कुमार, डॉ अखिलेश राठौर, डॉ मुजाहिद इस्लाम, डॉ अब्दुल हादी, डॉ खालिद अंजुम उस्मानी मौजूद थे. डॉ तनिमा कुमारी ने आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है