Darbhanga News: दरभंगा. नवपदस्थापित प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के योगदान के उपरांत विद्यालय के प्रभारी शिक्षक द्वारा प्रभार नहीं सौंपने की शिकायत पर विभाग में सख्त रुख अख्तियार किया है. डीइओ केएन सदा ने विद्यालय का संपूर्ण प्रभार दो दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से देने काे लेकर आदेश जारी किया है. आदेश की अवहेलना करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कार्रवाई के लिये प्रस्ताव मांगा है. डीइओ ने कहा है कि जिले के प्राथमिक/ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर नव पदस्थापित प्रधान शिक्षकों/ प्रधानाध्यापक को प्रधान शिक्षक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक संपूर्ण प्रभार नहीं सौंप रहे हैं. उनके द्वारा बहाना बनाकर प्रभार देने से इनकार किया जा रहा है. यह आदेश/ निर्देश की अवहेलना है. कहा है कि दो दिनों के अंदर संपूर्ण प्रभार नहीं देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर प्रतिवेदन उपलब्ध करावें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

