20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: राष्ट्रीय औसत से कम मतदान के कारणों का पता लगायेंगे अधिकारी

Darbhanga News:सर्वेक्षण से प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन केंद्रों पर मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उपाय की रणनीति बनेगी.

Darbhanga News: राजकुमार रंजन, दरभंगा. जिले में लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से काफी कम रहने के कारणों का पता लगाने के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तरीय निर्वाचन टीम न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का स्थल सर्वेक्षण करेगी. सर्वेक्षण से प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन केंद्रों पर मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उपाय की रणनीति बनेगी. सर्वेक्षण टीम अपने मंतव्य सहित रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को देगी. कम मतदान वाले 1386 बूथों का सर्वे किया जायेगा. बता दें कि जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4016 है. सर्वेक्षण का कार्य 10 मार्च तक पूर्ण कर लेना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि संबंधित पदाधिकारी फील्ड स्तर पर न्यूनतम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. मतदान प्रतिशत कम रहने के कारणों का विश्लेषण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी प्रश्नावली के आधार पर करना है.

इन प्रखंडों में ये अधिकारी करेंगे जांच

उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार कुशेश्वरस्थान एवं गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों का सर्वेक्षण करेंगे. बेनीपुर के अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुदीप शंकर झा बेनीपुर एवं अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर जाकर जांच करेंगे. जबकि अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर पुष्पा प्रिया नगर, ग्रामीण, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र का फील्ड सर्वेक्षण करेगी.

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की खुली पोल

लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में मतदान की तिथि से काफी पहले से सरकारी तथा गैर सरकारी स्तर पर मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न तरीके से कार्यक्रम करने की होड़ लग जाती है. सरकारी स्तर पर तो मतदाताओं को जगाने के लिये लाखों रुपये का बजट ही होता है. वहीं स्वयंसेवी संस्थाओं की सेवा भी जिला प्रशासन लेता है. अन्य कई संस्थाएं भी अपने-अपने तरीके से मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम करती है. बावजूद लगभग एक तिहाई मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय औसत से कम मतदान जागरूकता कार्यक्रमों की पोल खोल रही है.

विधानसभा- न्यूनतम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र

कुशेश्वर स्थान- 139गौड़ाबौराम- 106 बेनीपुर- 049अलीनगर- 270ग्रामीण- 283दरभंगा- 107हायाघाट- 025बहादुरपुर- 164केवटी- 125जाले- 118

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें