29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अभी राजनीति नहीं, पर्व मनाने का समय : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को शाम करीब चार बजे जाले विस के कमतौल पहुंचे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने अहल्यास्थान में चढ़ाया बैगन का भार, कुम्हरौली में दावत-ए-इफ्तार में हुए शरीक

कमतौल. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को शाम करीब चार बजे जाले विस के कमतौल पहुंचे. उनके साथ पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक सह पूर्व मंत्री ललित यादव, पूर्व विधायक भोला यादव व फराज फातमी, राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, भोलू यादव, राकेश नायक, डॉ कुमार गौरव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्र सहित कई अन्य राजद नेता मौजूद थे. काफिला के रुकते ही राजद कार्यकर्ता लालू-राबड़ी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला से नेता प्रतिपक्ष समेत सभी का अभिनंदन किया. इसके बाद काफिला अहल्यास्थान के लिए प्रस्थान कर गया. नेता प्रतिपक्ष समर्थकों के साथ अहल्यास्थान पहुंचे. प्रवेश द्वार पर समर्थकों ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्प वर्षा की. इसके बाद अहल्या गहबर, रामजानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. बैगन का भार अर्पित किया. इस दौरान पांच पंडितों की टोली में वैदिक मंत्रों के साथ पूजन कराया. इसके बाद वे इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए काफिले के साथ कुम्हरौली के लिए रवाना हो गये. कुम्हरौली स्थित अलहोदा एकेडमी पर नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य नेताओं का कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया. मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रमजान के पाक महीने की मुसलमानों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश की संस्कृति गंगा-जमुनी तहजीब की रही है. हमारे कुछ भाई पटना नहीं पहुंच पाते थे, इसलिए हमने इस साल यहीं इफ्तार में शामिल होने की योजना बनायी. उन्होंने कहा कि अभी राजनीति करने का समय नहीं है. पर्व मनाने का समय है. शनिवार को पूर्णिया में इफ्तार पार्टी है. वहां जाकर मुसलमान भाईयों को बधाई व शुभकामनाएं देने का काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel